Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: 5 माह पूर्व अपहृत बालिका को जसवंतनगर पुलिस ने किया बरामद

संवाददाता : आशीष कुमार
इटावा/जसवन्तनगर: बीते वर्ष सितंबर महीने में जसवंतनगर क्षेत्र के एक गांव से अपहृत की गई एक बालिका को जसवंतनगर बस स्टैंड के पास से जसवंतनगर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया है कि उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक बालिका बस स्टैंड चौराहे के समीप लावारिश खड़ी है। कुछ बता नही रही है। इस पर पुलिस वहां पहुंची और लडकी को कब्जे में लेते हुए विस्तार से पूछताछ करने पर वह अपहृत की हुए बालिका ही निकली। इस पर पुलिस ने थाने लाकर उसे परिजनों को सूचित किया तथा बालिका की डॉक्टरी कराते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की।