Prayagraj News :सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सामान्य बीमा कंपनी के सहयोग से सड़क सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 28 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सामान्य बीमा कंपनी के सहयोग से सड़क सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा विषय पर संभागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज में वर्कशाप का आयोजन किया गया ।
इस वर्कशॉप में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की ओर से श्री नीरज ठाकुर ने बीमा की उपयोगिता के बारे में बताया कि बगैर बीमा के वाहन रोड पर कदापि न चलाएं ,वाहन के दुर्घटना होने के बाद ही बीमा का महत्व समझ में आता है ।यदि वाहन बिना बीमा के संचालित पाई गई और दुर्घटना हो गई तो उसकी पूरी देनदारी वाहन स्वामी पर आती है, यह देनदारी बहुत ज्यादा हो सकता है ।इससे बचने के लिए उन्होंने सभी वाहन स्वामियों चालको, कार्यालय के कर्मचारियों को जोर देकर बताया कि बिना बीमा के वाहन कदापि न चलाएं वर्कशॉप में बीमा कंपनी की ओर से श्री नीरज ठाकुर जी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के मैनेजर श्री मनीष गोयल जी श्री प्रशांत श्रीवास्तव जी न्यू इंडिया इंश्योरेंस की ओर से एवं सु श्री अलका शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम ,श्री सुरेश कुमार एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय, श्री राजीव चतुर्वेदी एआरटीओ प्रशासन एवं वाहन स्वामी कार्यालय के कर्मचारी चालक गण उपस्थित रहे।




