संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा । मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के घोषणा के उपरान्त मा0 कैबिनेट मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने आज सिटी स्टेशन रोड, टीला माईथान धर्मशाला के पास वेसमेंट की खुदाई से मकान गिरने से दुर्घटना में मृत हुई बालिका के परिवारीजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी, और साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में रू0 02 लाख का चेक मृतक बालिका के परिवारीजनों को दिया।

साथ ही मा0 मंत्री जी ने कहा कि घायलों को सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज तथा दुर्घटना में मकान गिरने से प्रभावित लोगों को डूडा द्वारा निर्माण आवासों में से आवास दिलाए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देशित किया और मा0 मंत्री जी ने बताया कि प्रभावित लोगों को पास ही धर्मशाला में अस्थाई रूप विस्थापित किया जा चुका है और उनके रहने खाने पीने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

साथ ही अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अंजनी कुमार सिंह ने ए0डी0ए0, नगर निगम, लो0नि0वि0, नायब तहसीलदार, चौकी प्रभारी, टोरेंट पावर एवं लेखपाल की मौके पर ही टीम गठित कर प्रभावित मकानों का निरीक्षण कर आर्थिक नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री यशवर्धन सिंह श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री आनन्द कुमार सिंह, डी0सी0पी0 विकास कुमार तथा ए0सी0पी0 सुकन्या शर्मा तथा तहसीलदार सदर आशीष त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।