Prayaagraj News :जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2022 के मेधावी छात्रों को सम्मान समारोह में लैपटाप, चेक एवं प्रमाणपत्र वितरित किया

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को कार्यालय के सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2022 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को लैपटाॅप, एक्कीस हजार का चेक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया एवं सभागार में उपस्थित परिजनों से भी वार्ता की तथा उनका अनुभव जाना कि कैसा फील हो रहा है।
उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप क्या बनना चाहते है तथा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत से मिली सफलता अनुपम होती है तथा मेहनत से परिणाम अच्छा आता है। बच्चों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनांए दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं परिजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हाईस्कूल के ओम मिश्रा, शाइस्ता पटेल, अभ्युदय मिश्र, मानसी शुक्ला, यशवर्धन केसरवानी, सिद्धार्थ शुक्ला एवं शास्वत मिश्र तथा इण्टर के दीपिका कुशवाहा, श्वेता सिंह, अल्का सिंह, खुशी भारतीया, ज्योति विश्वकर्मा, तनिया पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, निधि सेठ सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया।