
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। भारत देश का 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर टेक्नोस्टेर्स टेक्नोलॉजीज़ इंजीनियर कॉलेज आगरा के निदेशक रोहित सिंह की सूचना अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी ।
वही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गोविंदराम और विशिष्ट अतिथि दीनानाथ सिंह एवं विपिन सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त कर मुख्य रूप से टेक्नोस्टर्स टेक्नोलॉजीज़ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण कर अपने व्यक्तित्व विकास के साथ साथ समान भाईचारा बनाए रखने और अपने माता-पिता का सम्मान व नाम रोशन करने हेतु विचार व्यक्त किए।
मौजूद रहे संस्था के संरक्षक चंद्रभान सिंह ने कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का सम्मान पूर्वक आभार व्यक्त किया और संस्था के सुमनलता सिंह,अजय सिंह,अभिषेक सिंह, सीमा सिंह,रंजना,दीपिका, गुंजन, हिमांशु मिश्रा,निशांत सिंह, अमान अंसारी व अजय शिवहरे आदि उपस्थित रहे।