Bihar News: It is a good job to get uniforms for all categories of personnel working in Municipal Corporation: GarimaBihar News: Get 100% vaccination of targeted animals: In-charge District Magistrate
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/बिहार: नगर निगम के सवा सौ से ज्यादा स्थायी व संविदा कर्मियों को दो दो सेट यूनिफॉर्म मिलेगा। मंगलवार को इसके पैमाइस कार्य का निरीक्षण नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में उन्होंने सभी स्थायी व संविदा कर्मियों को दो दो सेट यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन आज दो साल से भी ज्यादा बीत जाने के बाद यह कार्य पूरा होने से मुझे बेहद खुशी हो रही है।
नगर निगम में कार्यरत्त सभी श्रेणी के कर्मियों को यूनिफॉर्म मिलना उत्तम कार्य है। बड़ा रमना मैदान के महाराजा स्टेडियम में सम्पन्न निरीक्षण के मौक़े पर सभी वार्ड जमादार, सफाई कर्मचारी, जुलुम साह, घारी प्रभारी तबरेज आलम आदि उपस्थित रहे।