संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत- जहांगीरगंज कार्यालय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्धजन,समाज सेवी,पत्रकार बन्धु आदि अनेक सम्मानित लोगों की जनआकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निवर्तमान अधिशाषी अधिकारी श्री मनोज सिंह के प्रस्ताव पर पंचायत भवन-नरियाव (निकट-बावली चौक) परिसर में नववर्ष 2023 के शुभ अवसर पर 101 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा झण्डा लहराने का कार्य नवागत अधिशाषी अधिकारी श्री विनय कुमार द्विवेदी द्वारा शुरू करा दिया गया है।
वैसे यह ऐतिहासिक कार्य अब तक पूर्ण हो जाना था।किन्तु कुछ स्थलीय व्यवधान के कारण यह महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित था।आज नववर्ष की शुभबेला पर इस ऐतिहासिक व अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य को गतिशील होते देखकर क्षेत्र के आमजनमानस के बीच खुशी की धारा का बेबाक संचार होते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।जिसकी चारों तरफ़ चर्चाएं व सराहना हो रही हैं।