संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर विकासखंड जहां गीरगंज अंतर्गत गांव कमालपुर मुबारकपुर पिकार यह संपर्क मार्ग सीधे सिंघलपट्टी राजेसुलतानपुर आजमगढ़ जनपद को जोड़ती है। व गढ़वाल संपर्क मार्ग गोरखपुर संपर्क मार्ग को जोड़ती है । जोड़ने वाली सड़कों पर जिस तरीके से पैच कार्य कराए जा रहे हैं। यह बहुत बड़ा सवालिया निशान है अभी पैच कार्य कराए महीने भर नहीं हुआ सारी गिट्टीयां उखड़ कर तितर-बितर हो गई। एक भी गिट्टी पैच कराए जगह पर नजर नहीं आ रही हैं सभी गिट्टीयां उखड़ कर सड़क पर बिखर गई।

यह नजारा रायपुर से बड़ागांव व मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार में सरकारी अस्पताल अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सड़क पर मरम्मत कराए गए। जगह पर देखने को मिला ऐसे ही अन्य सड़कों पर घटिया मरम्मत कार्य कराए गए हैं ।आखिर सरकार को बदनाम करने की साजिश है या ठेकेदार द्वारा इतना घटिया कार्य कराया गया है या पीडब्ल्यूडी की मिलीभगत से इस तरह से कार्य किए गए हैं। इस तरह से हुए कार्य से क्षेत्रों में भारी आक्रोश है आखिर इसका दोषी कौन है जो कि इतना निम्न स्तर पर घटिया कार्य कराया गया है।
जहांगीरगंज क्षेत्र में हो रहे इस तरह के कार्य से क्षेत्रीय लोगों मे भारी गुस्सा देखा जा रहा है एवं इसकी जांच उच्च अधिकारियों से कराने की मांग की है।