Etawah News: Preparations for Freedom Fighters Conference are complete, descendants of fighters will come from all over the state
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद में इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में 14 दिसम्बर दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होने वाले स्वतत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये बैठक रविवार को स्वतंत्रता सेनानी भवन पक्का तालाब चौराहा पर आहूत की गई जिसमें सेनानी परिजनों को आमंत्रण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम संयोजक आकाशदीप जैन बेटू ने बताया जिले एवं प्रदेश के सभी सेनानी व उनके आश्रितों को आमंत्रित किया गया हैं। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय होंगे।कार्यक्रम में तात्या टोपे के वंशज विनायक राव टोपे,भगत सिंह के साथी के वंशज क्रांति कटियार,बॉबी दुबे आजाद, असफाक उल्ला खां के पौत्र उपस्थित रहेंगे।इसके साथ पूरे प्रदेश के सेनानियों सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सेनानी आश्रितों से जिलाधिकारी द्वारा बनाया गया आश्रित प्रमाण पत्र अथवा सेनानी के जेल का प्रमाण पत्र,पेन्शन बुक साथ में लाने का अनुरोध करते हुये शहर के समस्त प्रबुद्ध जनों से सम्मेलन में उपस्थित रहने की अपील की।