Bihar News: इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएसन ने पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की
सरकार को पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाकर अविलम्ब लागू करे: श्री विद्रोही

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
समस्तीपुर: इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएसन के श्री विद्रोही ने कहा है की बिहार में पत्रकारों पर हाल के दिनों में कई घटना घटित हुए हैं लेकिन सरकार पत्रकार को सुरक्षा देने में विफल रही है !सरकार को पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाकर अविलम्ब लागू करनी चाहिए !इसके लिए बिहार सहित देश के सभी राज्यों के पत्रकारों को संगठित होकर आवाज बुलंद करनी चाहिए !
विज्ञप्ति में कहा गया है समस्तीपुर की घटना ने साबित कर दिया है की घटना सुनियोजित था !चूँकि श्री बालाजी अपना काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे की मुसरी घरारी थाना के बथुआ गांव में स्कार्पियो सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर लूट पात की और चाक़ू मारकर घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।ज्योति कुमार को शनिवार की रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया।और लैपटांप दो मोबाईल एटीएम कार्ड,नगदी लूट लिए।बेहोशी की हालत में घटनास्थल से एक आ़टो चालक ने अस्पताल मे भर्ती कराया।
समस्तीपुर पुलिस के समक्ष घायल कि बयान दर्ज किया गया है।अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही मिली है।विद्रोही ने कहा है कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी एक सप्ताह के अंदर नही होती है तो संगठन बिहार स्तरीय धरना प्रदर्शन समस्तीपुर में आयोजित करेगी।तिथि की घोषणा बाद मे की जाएगी।