Etawah News: 21 lakh rupees found in Fortuner vehicle during vehicle checking
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना क्षेत्र जसवंतनगर ग्राम जौनई के पास हाइवे की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फार्च्यूनर कार से 21 लाख रुपये जब्त किए हैं। रुपयों के साथ कार में मौजूद लोगों का कहना था कि रकम कानपुर से टूंडला में पीके पैकवेल कम्पनी को देने जा रहे थे। लेकिन पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। रूपए जब्त करने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है।
बताया गया है कि शाम करीब 5 बजे उक्त हाइवे सीमा पर पुलिस और अधिकारियों की टीम जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तो कानपुर की ओर से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार की चेकिंग की गई तो उसमें रुपयों का ये जखीरा बरामद हुआ। गाड़ी के ड्राइवर अनुपम सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी बिल्हौर, जनपद कानपुर ने यह राशि कानपुर से टूंडला ले जाया जाना बताया। उसके साथ चल रहे एक अन्य व्यक्ति राकेश शर्मा निवासी प्रतापगढ़ ने अफसरों को जानकारी दी कि यह रुपया कानपुर की त्रिपाल, टेंट बनाने वाली फार्म पीके पैकवेल कंपनी का है, जो वह टूंडला किसी पार्टी को देने जा रहा है।
एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, इसी के चलते जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसका पालन कराया जा रहा है। इसी के चलते जसवंतनगर थाना क्षेत्र में एसडीएम, सीओ, ब क्षेत्रीय थाना एफएसटी टीम पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। जिसमें फॉर्च्यूनर कार में 21 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। वाहन स्वामी से जब पैसे के संबंध में प्रपत्र मांगे गए तो दिखाने में असमर्थता जाहिर की है। उसके बाद पैसा जब्त कर लिया गया है। इससे पूर्व भी चेकिंग के दौरान 4 लाख 71 हजार रुपए भी जब्त किए गए है। कुल मिलाकर 25 लाख से अधिक की रकम अब तक जब्त की जा चुकी है।