Etawah News: Railway Announcement Case: Railway takes suspension action on TC
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: रेलवे इंक्वायरी से हुए अनाउंसमेंट के मामले में रेलवे ने वरिष्ठ टिकट परीक्षक मनसा मुंडा को इंक्वायरी ऑफिस का दरवाजा बंद न रखने और लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया है। जब इंक्वायरी ऑफिस के मुख्य गेट में काफी पहले से कुंडी की व्यवस्था नहीं थी तो फिर गेट बंद कैसे हो सकता था अगर गेट दुरुस्त होता तो फिर मंगलवार को रेलवे को द्वारा गेट को दुरुस्त क्यों कराया गया। जंक्शन पर इस मामले को लेकर पूरे दिन तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।
शनिवार की रात रेलवे इंक्वायरी के अनाउंसमेंट सिस्टम से मैनपुरी संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने की अपील के साथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए थे। इसके बाद से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ था। इस मामले में जो जांच की गई उसमें वरिष्ठ टिकट परीक्षक मनसा मुंडा जो इंक्वायरी ड्यूटी कर रहे थे उन्हें निलंबित किया गया।
लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब एक कर्मचारी रात के समय अकेला ड्यूटी कर रहा था और मेंस यूनियन के कई लोग गेट में धक्का मारकर इंक्वायरी में घुस आए थे और अनाउंसमेंट से नारेबाजी की थी तो एक अकेला कर्मचारी इतने लोगों को कैसे रोक सकता था। जबकि कर्मचारी के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम से तुरंत ही टूंडला कंट्रोल को अवगत करा दिया गया था।