संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज के सेंट्रल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अमानुल्लाह के घर पर फायरिंग करने और 25 लाख रुपैया रंगदारी मांगने वाले चार अपराधियों को धर दबोचा है गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 15 नवंबर को डॉक्टर अमानुल्लाह के घर पर अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की थी और 21 नवंबर को मोबाइल पर फोन कर 25 लाख रुपया रंगदारी देने की मांग किया था नहीं देने पर अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी भी दिया था इसके बाद शिकारपुर पुलिस डॉक्टर अमानुल्लाह के शिकायत पर एक एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से शीघ्र ही अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल चार अपराधियों को धर दबोचा गया गिरफ्तार अपराधियों में शिकारपुर थाना क्षेत्र के बखरी मदरसा निवासी मोहम्मद मिनहाज पिता तौफीक अहमद बढ़निहार निवासी शेख आलम पिता शकील एवं नवाज शरीफ उर्फ कुकू पिता शेख चोखट तथा मेडरॉल निवासी राहत परवेज उर्फ हीरो पिता शेख असलम शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में इस कारण में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पिस्टल एवं घटना में संलिप्त सिम सहित मोबाइल तोड़कर पानी में फेंक देने की बात स्वीकार किया है टीम में शिकारपुर थाना अध्यक्ष रामाश्रय यादव तकनीकी सेल प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार रजक एवं शकील अहमद आदि शामिल थे