संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा । दिनांक 26.11.22 को वादिया द्वारा थाना शाहगंज पर सूचना दी गयी कि उसके देवर ललित चौधरी उर्फ निक्कू चौधरी ने उसकी ननद की गोली मारकर हत्या कर दी है एवं वादिया को भी जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी, जिसमें गोली वादिया के बांये बाजू में लगी और घायल हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 603/2022 धारा 302/307 भादवि पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त संवेदनशील घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी लोहामण्डी के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में दिनांक 28.11.2022 को थाना प्रभारी शाहगंज द्वारा मय पुलिस बल के उपरोक्त अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था, इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि हत्या में संलिप्त अभियुक्त निक्कू इस समय फतेहपुर सीकरी रोड से सुचेता की तरफ जाने वाले रास्ते पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है।
इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुंची एवं चारों ओर से घेरकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना में प्रयुक्त पिस्टल के सम्बन्ध में बताया गया कि वह मैंने घेर में छुपा दी है। पुलिस टीम पिस्टल बरामदगी हेतु अभियुक्त को साथ लेकर बताये स्थान पर पहुंची। अभियुक्त द्वारा पिस्टल को छुपाये स्थान से निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जोकि मिस हो गया और पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपने आप का बचाव करते हुए अभियुक्त को घेरकर गिरफ्तार करते हुए पिस्टल बरामद कर ली।
पूछताछ का विवरण:
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग चार भाई बहन थे हमारी सबसे बडे भाई की पहले मृत्यु हो गयी, जिनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ जनपद बुलन्दशहर अपने मायके में निवास कर रही है जो समय-समय पर हमारे यहां आगरा भी आती रहती है। मेरी बहन मुझे बहुत उल्टा सीधा बोलती एवं गाली भी देती थी, कुछ समझाने की बात कही जाती तो वह उसका उल्टा ही करती उसकी अपनी जिद के कारण 27 साल की उम्र हो गयी थी परन्तु हमारे घर परिवार के लोगों के कहने पर भी वह शादी नहीं कर रही थी और अलग-अलग तरीकों से पैसों की बर्वादी तथा अमर्यादित कार्यों में व्यस्त रहती थी।
घटना से 2-3 दिन पहले मेरी भाभी अपने मायके से आगरा आयी हुयी थी। भाभी और बहन में ना जाने क्या बात हुयी, भाभी घर से बाहर निकली और बाजार से काफी सारे ताले खरीद र्लाइं और हमारे बाजार में स्थित दुकानों में ताले डालने लगी। भाभी से पूछने पर, भाभी के बोलने से पहले ही पूनम ने मुझसे उल्टा-सीधा बोलना शुरु कर दिया और गाली देने लगी। मैंने उसे समझाने का प्रयास किया तथा चुप रहने के लिये कहा परन्तु वह शान्त नहीं हुयी और मेरे मुह पर थूक दिया। मैं गुस्से में घर से पिस्टल निकाल लाया और गोलियां चला दी, जिससे बहन की मृत्यु हो गयी एवं उनमें से ही कोई गोली मेरी भाभी नीलू के लगी होगी और घायल हो गयीं। यह सब मुझसे गुस्से में हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
01. ललित चौधरी उर्फ निक्कू चौधरी पुत्र स्व0 श्री यतेन्द्र चौधरी उर्फ पप्पू निवासी जोगीपाड़ा देवी मार्केट थाना शाहगंज आगरा।
बरामदगी का विवरण:
01. 01 अदद पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 मिस कारतूस 30 एमएम।
02. घटना के समय पहने कपडे़ नीला ट्रेक सूट।
आपराधिक इतिहास:
1. मु0अ0सं0 603/2022 धारा 302/307 भादवि थाना शाहगंज आगरा
2. मु0अ0सं0 970/14 धारा 302/120बी भादवि थाना सिकन्दरा आगरा
3. मु0अ0सं0 674/2014 धारा 25 आमर््स एक्ट थाना सिकन्दरा आगरा
4. मु0अ0सं0 604/22 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) थाना शाहगंज आगरा
5. मु0अ0सं0 605/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज आगरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह सिरोही थाना शाहगंज जनपद आगरा।
2. व0उ0नि0 श्री सुनील कुमार लाम्बा थाना शाहगंज जनपद आगरा।
3. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र राव थाना शाहगंज जनपद आगरा।
4. उ0नि0 श्री अमन कुमार थाना शाहगंज जनपद आगरा।
5. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना शाहगंज जनपद आगरा।
6. का0 मनीष कुमार, का0 अर्पित अहलावत, का0 राहुल थाना शाहगंज जनपद आगरा।