प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
आगरा । 51वे अखिल भारतीय रेलवे जिमनास्टिक प्रतियोगिता दिनांक 09.11. 2022 से 11.11.2022 तक कोलकाता में संपन्न हुई| उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के श्री देवेंद्र प्रताप झा जिम्नास्टिक कोच के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने 04 स्वर्ण,06 रजत और 03 कांस्य के साथ टीम स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

जिसमें सिद्धार्थ वर्मा ने दो स्वर्ण और दो रजत, आशीष कुमार ने एक स्वर्ण तथा एक रजत, आदित्य सिंह राणा ने एक स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य, अभिलेख पराशर एक रजत और एक कांस्य, अंकुर शर्मा ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीत कर उत्तर मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया।
इन उपलब्धियों पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार ने सभी खिलाड़ियों से प्रत्येक विषय पर जानकारी ली और उनके द्वारा हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए एवं श्री देवेंद्र प्रताप झा एवं पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की।