Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgirh News :जनपद प्रतापगढ में यातायात माह के दृष्टिगत एस.बी.एस एकेडमी के बच्चों को सिखाया गया यातायात का अनुशासन पाठ

रिपोर्ट गुलाब चन्द्र

जिला यातायात प्रभारी टी एस आई नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को विश्वनाथगंज बाजार स्थित शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी के छात्र और छात्रोंओ को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

यातायात प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना,सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए बच्चो से आग्रह किया पापा से बोलिए स्कूल पहुंचाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। प्रभारी ने कहा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करनी चाहिए। कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए प्रभारी द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष की आयु होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए। स्कूल में छुट्टी होने के बाद सड़कों पर अपने साइड लेन में ही चलना चाहिए रास्ते में अगर कोई व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया हो तो पुलिस को जरूर सूचित करे इससे आपको इसके लिए उचित इनाम भी दिया जायेगा साथ ही एम्बूलैंस को सूचित करें कोतवाली मांधाता के एसएचओ वीरेंद्र यादव ने कहा यातायात के सभी स्लोगन आपको बच्चों को जरूर याद रखना चाहिए तो वही एसएसआई भृगु नाथ मिश्र ने भी बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें जान है तो जहान है जीवन अमूल्य है|

Pratapgirh News :जनपद प्रतापगढ में यातायात माह के दृष्टिगत एस.बी.एस एकेडमी के बच्चों को सिखाया गया यातायात का अनुशासन पाठ
इस बीच अकादमी की प्रबंधक डॉ. पूनम पांडेय ने कहा शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है। जब बच्चों में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होगें। वर्तमान दौर में माता पिता की सबसे बड़ी चिंता यही होती है की उसका बच्चा किसी अच्छे स्कूल में पढ़े और जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करे। वे ऐसे स्कूल की तलाश करते हैं जिसमें कुछ अलग विशेषताएं हो, जो बच्चों को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ अच्छी शिक्षा भी दे माता पिता को चाहिए की ऐसे ही स्कूलों में बच्चों का प्रवेश दिलाए|Pratapgirh News :जनपद प्रतापगढ में यातायात माह के दृष्टिगत एस.बी.एस एकेडमी के बच्चों को सिखाया गया यातायात का अनुशासन पाठ

इस दौरान टीएसआई ब्रम्हाशंकर दुबे, आरक्षी विजय कुमार होमगार्ड पंकज सिंह धर्मेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली मांधाता के आरक्षी सत्यम सिंह,जितेंद्र विद्यालय के स्टॉप शिवाकांत मिश्र,आनंद तिवारी,आशुतोष ओझा, तृप्ति सिंह,नंदिनी तिवारी,आराधना यादव,अर्पिता सिंह,ललिता सरोज, खुशबू सिंह,मंजू मिश्र के साथ आदि लोग मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स