Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेशतीर ए नज़र

कलवारी गांव में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का आतंक, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

गाँव के मुखिया की उदाशीनता के कारण पनप रहे डेंगू के मच्छर

आगरा: कलवारी गाँव में मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया गाँव में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह रास्तों में पानी का जलभराव हो जाने से विभिन्न प्रकार के कीड़े व मच्छर पनप रहे हैं।

कलवारी गांव में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का आतंक, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान*  *गाँव के मुखिया की उदाशीनता के कारण पनप रहे डेंगू के मच्छर

गाँव के स्थानीय निवासी व भाजपा नेता सलीम खान अब्बास ने बताया ब्रज विहार, आदर्श नगर, उदयभान कॉलोनी, बृजेश नगर, महारानीबाग, विवेक विहार, हरीस्वरुप स्कूल, देव नगर, जाटव कॉलोनी, बगीची, विलासगंज, आदि गांव में ग्राम पंचायत कलवारी की ओर से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं होने के कारण भारी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे लोगों को दिन रात जीना मुश्किल हो रहा है।

कलवारी गांव में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का आतंक, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान*  *गाँव के मुखिया की उदाशीनता के कारण पनप रहे डेंगू के मच्छर

लोगों में मौसमी बीमारी फैलने की चिंता सता रही है। मच्छरदानी में नहीं सोने वाले लोग को रात भर मच्छरों के कारण जागना पड़ता है। घरों में सफाई व्यवस्था के बाद भी आलम यह है कि हर घरों में मच्छरों का प्रकोप हो गया है। रात तो रात दिन में भी मच्छरों से लोग परेशान हैं। वही शाम ढलते ही भारी तादाद में मच्छर लोग को परेशान करने लगते हैं। मच्छरों की अधिकता के कारण, मच्छरों की अगरबत्ती काम नहीं कर रही है।

कलवारी गांव में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का आतंक, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान*  *गाँव के मुखिया की उदाशीनता के कारण पनप रहे डेंगू के मच्छर

पिछले कई साल से मच्छरों की दवा का छिड़काव ग्राम पंचायत ने बंद करा दिया है। काफी समय से क्षेत्र में फोगिंग भी नहीं हुई है। ग्राम पंचायत के मुखिया की उदासीनता के कारण पानी वाले स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर और डीडीटी का छिड़काव कार्य नहीं हो रहा है और ना ही साफ अभियान चलाया जा रहा है।

कलवारी गांव में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का आतंक, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान*  *गाँव के मुखिया की उदाशीनता के कारण पनप रहे डेंगू के मच्छर

हाल ही मे हमारा स्वास्थ्य हमारा अभियान के तहत गाँव में वार्ड सदस्यो द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे कई वार्ड सदस्य व समाजसेवी क्षेत्र मे फॉगिंग और मछरों को मारने के लिये नालियों मे एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है।

इस अभियान के मुख्य संचालक सलीम खान अब्बास व कई वार्ड सदस्य जीतेन्द्र एडवोकेट, राजकुमार, आशिफ अब्बास, कमलेश, दुर्गेश अटल, रमजानी अब्बास, और स्थानीय निवासी सत्यभान धाकड़, सतीश कुमार आदि लोग चला रहे है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स