Etawah news: Checking of roadways buses for the second time in a week, seven buses challaned
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): परिवहन निगम की रोडवेज बस चालक परिचालक की लापरवाही की शिकायतों को क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा बीपी अग्रवाल ने मामले को सज्ञान में लिया और विभागीय टीम को निर्देशित कर नगर, कस्बे से होकर न जाने वाली बसों को चेकिंग पर लगा दिया। अब आलम यह है कि एक हप्ते दूसरी बार रोडवेज बसों को चेक किया गया। जसवंतनगर में जो बसें आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर से निकल कर गई उन बसों को रोककर चेक किया गया तथा चालक-परिचालक पर सौ- सौ रूपये का जुर्वाना लगाया गया और सख्त हिदायत दी यदि अगली बार ऐसी स्थिति में और सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं फ्लाईओवर के नीचे से मुख्य चौराहे से आने बस चालक परिचालक को धन्यवाद किया।
कार्यालय सहायक प्रथम नीरज चौधरी व चेकिंग प्रवर्तक दल प्रभारी के के तोमर ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देशानुसार इस हप्ते में रविवार को उनकी दूसरी बार चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें 17-18 बसों को चेक किया तथा हाईवे पर फ्लाईओवर से फर्राटा भरने वाली लगभग सात बस चालकों को भारी पड गया। वहीं विभागीय अधिकारी कुछ चालक परिचालकों को फटकार लगाते दिखे गए। उनका कहना ये भी कि प्रथम बार में बाईपास से आने वाली बस चालक परिचालक पर सौ-सौ रूपये का जुर्माना किया जायेगा दूसरी बार में सस्पेंसन जैसे ऑडर बताये यदि सविंदा कर्मी है तो उसकी सविंदा समाप्त की जा सकती बताई।