Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news-पड़ोसी ने अपने ही 50 वर्षीय महिला को मारपीट कर किया घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी क्षेत्र के काशीपुर चकबीबी गांव निवासी वार्ड नंबर 11के मुन्नी देवी,पति वकील साह को अपने पड़ोसी ने बुरी तरह मारपीट कर सिर फोर दिया।जिससे सिर से रक्त सहाब होने लगा।

सूत्रों के अनुसार दिनांक-20/10/2022समय रात्री करीब आठ बजे मेरे बगल के (१)शिवनाथ साह,पिता,स्व,कैलास साह(२)अखिलेश कुमार,३,मिथलेस कुमार पिता,शिवनाथ साह,ग्राम-काशीपुर चकबीबी वार्ड नंबर11थाना-राजापाकर द्बारा मारपीट किया गया।

Bihar news-पड़ोसी ने अपने ही 50 वर्षीय महिला को मारपीट कर किया घायलजिसमे शिवनाथ साह मेरे लड़का विकाश कुमार को अनावश्यक गाली गलौज कर रहे थे।तभी मै अपने दोनो बेटे विकास कुमार एवं आकाश कुमार के साथ उससे पुछा कि गाली ग्लौज किस लिए कर रहे हो।तभी सभी आरोपी मिलकर लोहे का रांड एवं लाठी डंंडे से मेरे एवं मेरी लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दिया।तभी मेरा सर फुट गया।और बहुत खुन निकलने लगा।इसी बीच जब मेरा बेटा हमको बचाने आया तभी मेरे बेटा को भी मारने लगा।बुरी तरह घायल कर दिया।इसी बीच रिंकूदेवी के गर्दन मे जितिया पहनी हू़ई थी वह जीतिया छीन ली।ओर सभी आरोपी मिलकर धमकी भी दिये की पुलिस थाना मे अगर जाओगे तो बहुत बुरा होगा।तभी आसपास के लोग आकर हमलोगो के इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये जहां मेरा इलाज हूआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स