Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने सुलेमसराय, गंगानगर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, फागिंग का लिया जायजा

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री शुक्रवार को सुलेमसराय, गंगानगर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, फागिंग का जायजा लिया साथ ही साथ उन्होंने वहां के निवासियों से बातचीत भी की।

सुलेमसराम में कुछ लोगो के द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई न होने की शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम की टीम को प्रतिदिन साफ-सफाई, फागिंग एवं नालियांें की सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि मोहल्लों में जहां पर भी खाली स्थान हो और वहां पर पानी इकट्ठा हो, तो वहां पर प्रतिदिन एण्टी लार्वा का छिड़काव मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाये।

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने सुलेमसराय, गंगानगर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, फागिंग का लिया जायजाजिलाधिकारी ने लोगो से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में कूलर, गमलें तथा अन्य स्थानों पर पानी न इकट्ठा होने दे। उनकों प्रतिदिन साफ करते रहे। सभी लोग फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करें तथा डेंगू से बचाव हेतु अन्य उपायों का पालन करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स