Etawah News: Police team of Dial 112 took out tricolor marchpast on the elixir of independence
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न लगातार जारी है। सरकार के निर्देशानुसार सरकारी महकमें भी पूरे जोश और जुनून के साथ आजादी का उत्सव मना रहे हैं। पुलिस की डायल 112 ने बुधवार को तिरंगा मार्च पास्ट किया। अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को हुए तिरंगा मार्च पास्ट में यूपी 112 के दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों ने व एसएसपी जय प्रकाश ने जवानों को तिरंगे भेंट किए।

एसएसपी जय प्रकाश सिंह और जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा मार्चपास्ट का शुभारंभ किया। तिरंगा मार्च पास्ट पुलिस लाइन से शुरू होता हटा लुहन्ना चौराहा, लायन सफारी, टीटी तिराहा, पचराहा, रामगंज चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा से गुजरा जो 14 छोटी बड़ी गाड़ियों से निकला, यूपी 112 का मार्च शास्त्री चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस मार्च पास्ट में इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह समेत दर्जनों पुलिस अफसर शामिल हुए। इस मार्च पास्ट में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, ट्रेनी सीओ विवेक जावला शामिल हुए।