Etawah News: Awareness rally taken out for environmental protection, DM showed green signal
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी के अमृत महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। वन विभाग तथा पर्यावरण छात्र संसद की ओर से निकाली गई इस रैली को कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी अवनीश राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। समय रहते नहीं चेते तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। हरे-भरे पेड़ों को काटने से बचें व हर वर्ष पौध जरूर लगाएं। इस मौके पर डीएफओ अतुल कांत शुक्ला के साथ एसडी कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, जीआईसी के प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल, पान कुंवर स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश यादव, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश यादव अपने विद्यालय के बच्चों के साथ रैली के साथ चले।
वन विभाग की ओर से एसडीओ संजय सिंह, रेंज ऑफिसर शिवकुमार, वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव चौहान, स्कॉन सचिव संजीव चौहान, पर्यावरण संसद के संयोजक संजय सक्सेना मौजूद रहे।