संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत खोड़ इटाइली गावँ में शुक्रवार को एक किसान द्वारा दबंगों पर अपने खेत जोतने की आड़ में उसके खेत की मेड भी जबरन जोतने और विरोध करने पर लाठी डंडों से पीटने और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक खोड़ इटाइली निवासी किसान हरिओम का आरोप है कि शुक्रवार को गावँ के ही दबंग कोमल, विपिन, रवी, खेलन सिंह तथा सगुनी द्वारा अपना खेत जोतने के दौरान उसके खेत की मेड पर गढ़ी लकड़ी तोड़ कर फेंक दीं और उसकी मेड जोतने लगे। यह देख उसने और भाई ने दबंगों का विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडो और कुल्हाड़ी से उसके भाई पर हमला कर दिया । जब वह भाई को बचाने पहुँचा तो दबंगों ने उसे भी जमीन पर गिरा कर लाठी डंडो से पीट दिया। उनकी चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण आ गए जिसे देख कर दबंग धमकी देते हुए भाग गए।
वहीं ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे का इलाज जारी था। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।