Etawah News: Awareness message given by putting stickers on roadways buses under the 'Har Ghar Tricolor' campaign
संवाददाता: गुलशन कुमार
इटावा: आजादी के अमृत महोत्सव में जागरूकता फैलाने के लिए परिवहन निगम ने अभियान शुरू किया है। इटावा बस स्टैंड पर आजादी अमृत महोत्सव के स्टिकर लगाकर एवं बस स्टेशन पर एलईडी, साउंड के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए है। इसके उपलक्ष्य में सरकार आजादी अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के लिए जनता से अलग अलग माध्यमों से अपील कर रही है। इस अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इसकी जिम्मेदारी सरकारी विभागों को दे रखी है। जिसके चलते जिले का हर विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। और इस आजादी अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है।
जिले में परिवहन निगम ने शासन के निर्देश पर रोडवेज की सभी बसों पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक विवेक, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बी पी अग्रवाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त एमसी शर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा डीएम सक्सेना द्वारा व रोडवेज के कर्मचारियों ने बसों पर स्टिकर लगाकर इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। साथ ही बस स्टैंड पर एलईडी व साउंड सिस्टम के माध्यम से तिरंगे झण्डे को हर घर पर लगाने के लिए प्रेरित किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया सरकार और उच्च प्रबंधन की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वत्रंता सप्ताह रखा गया है। और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाना है इसके लिए जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। स्टिकर जो सभी बसों पर लगाये जा रहे है उससे जनता व स्टाफ को जागरुक किया जाना है।