संवाददाता: मनीष गुप्ता
वादी मुकदमा सतवीर पुत्र आनन्द निवासी कताईमील शिव मन्दिर के सामने थाना परतापुर मेरठ द्वारा थाना परतापुर पर मुकदमा गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। विवेचना व अभिसूचना के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्तगण जीशान पुत्र बहाबुद्दीन, फरमान पुत्र आस्कीन निवासीगण ग्राम काशी थाना परतापुर मेरठ को कताईमील जंगल से गिरफ्तार किया गया है। तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर गोकशी में प्रयुक्त एक लोहे का गडासा, दो पेंचकस आदि उपकरण बरामद किए गए है।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में उक्त घटना कारित करने में अपने साथी महबूब उर्फ फूल्लू पुत्र मकसूद, सावेज उर्फ बोना पुत्र महबूब उर्फ फूल्लू, साबेज पुत्र सुजात अली, वकील पुत्र रमजान, शहजाद पुत्र महबूब उर्फ फुल्लू समस्त निवासीगण ग्राम काशी थाना परतापुर मेरठ का शाामिल होना बताया है तथा गोकशी की घटना करने की स्वीकारोक्ति की गई है।
अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग आवारा गायों को पकडकर जंगल में बाँध देते है और मौका देखकर उनकी हत्या कर गोमांस को अच्छे दामों में बेचचर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी गौकशी की घटनाएं कारित कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता जीशान पुत्र बहाबुद्दीन निवासी ग्राम काशी थाना परतापुर मेरठ, फरमान पुत्र आस्कीन निवासी ग्राम काशी थाना परतापुर मेरठ।
बरामदगी एक लोहे का गडासा, दो पेंचकस, गौकशी करने के उपकरण।