संवाददाता: मनीष गुप्ता
आने वाली 15 अगस्त को लेकर देश भर में पूरे जोर शोर के साथ तैयारी चल रही है। इस पावन अवसर पर हर घर तिरंगा झंडा फहराया जाए इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की तरफ से भारतवासियों को संदेश दिया गया कि इस बार हम सबको हर घर तिरंगा फहराना है। ओर इस आजादी के दिन को बड़ी धूमधाम से मनाना है।

इसी क्रम में आज जेपीएस राठौड़ सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कैंट विधायक अमित अग्रवाल जी के कैंप कार्यालय पर मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों को तिरंगा झंडा बांटकर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मेरठ महानगर के सभी जनप्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष बलराज गुप्ता, मुकेश धस्माना, अशोक सब लोक, अमित तोमर, विशाल कनौजिया जी आदि मौजूद रहे।