संवाददाता:मनीष गुप्ता : थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा नशीले / मादक पदार्थो की अवैध बिक्री को रोकने हेतु चलाए जा रहे ।अभियान के दौरान मौहल्ला जस्सू में गांजा की बिक्री करते हुए एवं सट्टे की खाईबाडी करते हुए दो महिला अभियुक्ता श्रीमती बीना उम्र 50 वर्ष पत्नी प्रदीप निवासी मकान नंबर 70 मौहल्ला जस्सू थाना कंकरखेडा मेरठ, श्रीमती कुसुम उम्र 40 वर्ष पत्नी सुनील निवासी गली कासमपुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से 03 किलो गांजा व सट्टा पर्चा गत्ता, पेन व 26040/- रूपये नगद बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।