Bihar news अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव कार्यक्रम के दौरान दर्जनों छात्र बेहोश
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
आज संत जेवियर स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव हेतु दिए जा रहे हैं बच्चों को ट्रेनिंग के क्रम में करीब एक दर्जन बच्चे धूप एवं गर्मी से बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा जीएमसीएच अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया गया बेहोश होने वाले बच्चों में छात्र एवं छात्राएं दोनों शामिल हैं
जहां बच्चों की इलाज की जा रही है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है इस संबंध में डीएमसीएच अस्पताल प्रबंधक डॉ प्रमोद तिवारी ने बताया कि बच्चों को धूप एवं गर्मी लग जाने से डिहाइड्रेशन की स्थिति हो गई थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी शीघ्र ही उनका उपचार किया गया जो अब पूरी तरह ठीक है बीमार बच्चों में याशिका जयसवाल 10 वर्ग मनी श्रीवास्तव 9वाँ जेसन अनुपम 4 वर्ग स्नेहा कुमारी एवं सैवा गुलरेज 8 वर्ग शारदा कुमारी 4 वर्ग समर्थ कुमार एवं सौम्या सिंह 3 वर्ग मनमन कुमारी एवं लवली कुमारी 8 वर्ग आदि शामिल हैं