Breaking Newsअध्यात्मआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: अमरनाथ यात्रा में गए बाह के तेरह लोगों को बचावकर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाबा बर्फानी के दर्शन को गए बाह और जरार के तेरह श्रद्धालु बादल फटने से अमरनाथ में फंस गए हैं। हालांकि सभी श्रद्धालुओं को एन डी आर एफ और बचावकर्मियों ने टेंट से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है लेकिन यात्रा पर गए लोगों के परिजनों में उनकी कुशलक्षेम को लेकर चिंता दिखाई दी है। परिजन यात्रा पर गए लोगों से पल पल हालातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

 

 

Agra News: अमरनाथ यात्रा में गए बाह के तेरह लोगों को बचावकर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

जानकारी के अनुसार एक जुलाई को गणेश गुप्ता पुत्र प्रेम शंकर, कृष्णा गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता निवासी पक्की तलैया, उपदेश पुत्र पूजा राम निवासी बरुआ नगर बाह, मनीष जाटव तूला बाह और राम कुमार पुत्र राम चरण मुकेश गुप्ता पुत्र जितेंद्र गुप्ता भगवान सिंह कुशवाहा पुत्र मंगल सिंह कुशवाह अभिषेक पुत्र मनोज कुमार रजत पुत्र मुंशीलाल सुजीत पुत्र ललित कुमार सभी निवासी जरार व नीरज सविता वासुदेव पुत्र सेवाराम दोनों निवासी ग्राम नरहोली अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन को गए थे। शुक्रवार सुबह ये लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गुफा में गए थे तभी अचानक से बादल फट गए और भयंकर बारिश शरू हो गयी। तेज बहाव के चलते करीब चालीस टेंट भी बह गए और इसके साथ सैकड़ों लोग भी बह गए जिसमें 15 लोगों के शव एन डी आर एफ ने निकाल लिए जबकि सैकड़ों यात्री अभी लापता हैं। वहीं सैकड़ों लोगों ने ऊपर टीलों पर चढ़कर अपनी जान बचायी।बचावकर्मी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे।बाह क्षेत्र के यात्रा पर गए सभी तेरह लोग सकुशल हैं और सुरक्षित स्थान पर हैं। परिजन हालातो के सामान्य होने और उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स