संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के बेलदारी में आयोजित एक्सपर्ट जांच शिविर में 556 से ज्यादा नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच और इलाज बुधवार को सुबह से शाम तक किया गया। शिविर में पहुंचे एक एक रोगी की निःशुल्क जांच के बाद उन्हें पूरी दवाई भी मुफ्त में मुहैया कराई गई। इनमें से एक सौ से भी अधिक मोतियाबिंद के रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन और लेंस लगवाने के लिये छपरा जिला के मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के लिये लिए दो बसों पर आज ही रवाना कर दिया गया। इस निःशुल्क शिविर का अपने निजी खर्च पर आयोजन करने वाली नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया की पूरी टीम मुश्तैदी से लगी रही। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के एक एक जरूरतमंद की मदद और सेवा को मैंने अपने जीवन के सर्वोपरि व्रत के रूप में अपनाया है। इस संकल्प में मेरे परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान लगातार मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि मेरा यह संकल्प है कि आजीवन मैं अपने जनता जनार्दन की सेवा व मदद हर हाल में करती ही रहूंगी।