Bihar news मोबाइल के विवाद में दोस्त ने दोस्त की किया गला रेत कर हत्या
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बड़ी खबर पश्चिम चंपारण ज़िला के बगहा से है जहां एक कलयुगी दोस्त ने दोस्त की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया है ।
घटना पटखौली के नरईपुर की है जहां मोबाईल के विवाद में बच्चे की गला रेत कर दोस्त फ़रार हो गया आनन फानन में ख़ून से लथपथ बच्चा घर पहुंचा तो परिजन घबराए हुए उसे अस्पताल ले गए लेकिन नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसे बेतिया GMCH अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई ।
आपको बता दें कि साहिल अंसारी उम्र करीब 14 वर्ष पिता हबीब अंसारी जो पटखौली थाना के नरईपुर वार्ड नंबर 12 का निवासी है।
बताया जा रहा है कि देर संध्या 7 बजे के करीब उसी के दोस्त साधु यादव,पिता बासु यादव उसे मोबाइल बेचने के बहाने ले गया औऱ फ़िर उसके हाथ पैर बांधकर बेरहमी से उसका गला रेत दिया।
ख़ून से सना साहिल अंसारी वहां से अपने घर देर रात करीब 11:00 बजे खून से लथपथ हालत में किसी तरह अपने घर पहुंचा। गला कटे होने के कारण साहिल अंसारी कुछ ठीक से नहीं बोल पा रहा था। लेकिन इशारे में उसने घटना के संबंध में घर वालों को बताया और कलयुगी दोस्त की कारस्तानी सामने आई तो परिजनों के भी होश उड़ गए । मिली जानकारी के मुताबिक साहिल अंसारी कागज पर लिखकर गला काटने वाले की पहचान बताई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे बगहा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद नाज़ुक स्थिति औऱ ख़ून नहीं रुकने के कारण उसे बेतिया GMCH रेफर कर दिए इधर इलाज के दौरान देर रात्रि ही उसकी मौत बेतिया GMCH में हो गई है। वही अस्पताल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
अब मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं उधर हत्यारा कलयुगी दोस्त घर छोड़कर कहीं फ़रार है । घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है औऱ आस पास के लोग खासकर बच्चे डरे सहमे हुए हैं तो गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पटखौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तफ्तीश में जुटी है।
ऐसे में जब मृतक अंतिम सांस लेने से पहले नहीं बोल पाने की स्थिति में अस्पताल की बेड पर हत्यारों का नाम लिख दिया है तो पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है देखने वाली बात है। बहरहाल कुछ भी हो इस घटना ने सबको चौंका दिया है क्योंकि दोस्त ने किस तरह दोस्त की बेरहमी से निर्मम हत्या की इसके बाद दोस्ती से विश्वास उठ गया है तो आप भी सतर्क हो जाइए औऱ अपने बच्चों को मोबाइल व ऐसे कलयुगी दोस्तों से दूर रखिये यह कहना गलत नहीं होगा।