Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बिजली के शार्ट सर्किट से पकी खड़ी फसल जलकर हुई राख

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़

बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत भाऊपुरा गांव में शुक्रवार दोपहर खेत के ऊपर गुजरी हाई टेंशन लाइन में अचानक फॉल्ट होने से चिंगारी खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में गिर गई जिससे फसल में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक जब तक ग्रामीण उसे बुझाने का प्रयास करते तब तक आग पूरे खेत में फैल चुकी थी। आग को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने धूल मिट्टी और पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक किसान की सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बंसीलाल पुत्र बाबूलाल निवासी भाऊपुरा ने 8 बीघा खेत भेज पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी। शुक्रवार दोपहर खेत के ऊपर गुजरी हाईटेंशन लाइन में अचानक फॉल्ट होने से चिंगारी खड़ी फसल में जा गिरी जिससे फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को धूल मिट्टी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग आस पास के खेतों तक पहुंचती उससे पहले सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया लेकिन तब तक किसान की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसान की फसल जलने से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई थी।फसल जलने से किसान के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Agra News: बिजली के शार्ट सर्किट से पकी खड़ी फसल जलकर हुई राख
दूसरा मामला किला गांव का है जहां किसान विनोद कुमार पुत्र राम किशन की 4 बीघा अरहर की पकी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने नजदीक ही लगे नलकूप के पानी से आग को बुझाना शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझा ली गई। आग बुझने तक किसान की करीब 2 बीघा अरहर की पकी खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी।पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स