Agra News: खेत मे गाय चराने को लेकर दबंगों ने फौजी और परिवार को लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मनभावती पुरा में एक फौजी और उसके परिवार को खेत मे दबंगों के गाय चराने का विरोध करना भारी पड़ गया। दबंगों ने विवाद के बाद फौजी और उसके वृद्ध माता,पिता और पुत्र पर लाठी डंडों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया।घायलों का पुलिस ने मेडिकल कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबाबू पुत्र रामनाथ उम्र करीब 47 वर्ष पेशे से फौजी हैं लेकिन अभी दस दिन की छुट्टी पर गावँ आए हुए हैं का आरोप है कि मंगलवार दोपहर उनके पिता रामनाथ (80) माता रामप्यारी (75) खेत पर सरसों की फसल काट रहे थे जबकि वह और उनका पुत्र शिवम खाना खाने घर गए हुए थे तभी गावँ का ही दबंग शिवम पुरुवंशी खेत पर आया और गायों के झुंड को उनके खेत मे चराने लगा जिसका उनके पिता ने विरोध किया इस बात पर दबंग आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा । मना करने पर उसने अपने आधा दर्जन साथियों को बुला लिया और उनके पिता और माता के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लगा ।
इतने में वह भी खाना खाकर अपने पुत्र के साथ खेत पर आ गए जहां दबंगों ने उन पर भी ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शरू कर दिया।फौजी के पिता रामनाथ का आरोप है कि दबंग उनके जेब मे रखी नकदी भी छीन ले गए। चीख पुकार सुनकर खेत की ओर अन्य परिजन दौड़ पड़े जिसे देखकर दबंग भाग गए।वहीं फौजी सहित चारों घायलों को लेकर परिजन बाह कोतवाली पहुँचे जहाँ पुलिस को उन्होंने घटना के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में मेडिकल कराया है । वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।