Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news विदेशी शराब से भरे एक कार सहित तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गुप्त सूचना के आधार पर नौतन पुलिस ने छापामार यूपी से तस्करी कर गोपालगंज के रास्ते होली के अवसर पर लाए जा रहे विदेशी शराब के खेप के साथ तस्कर को भी धर दबोचा है। साथ ही पुलिस ने शराब से भरे कार को भी जप्त कर लिया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलि नमस्ते अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कार में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप लाया जा रहा है।

 

सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने छापा मारकर शराब से भरे कार को जप्त कर लिया, जिसमें 8 पीएम 180 एमएल के 1392 पीस, राॅयल स्टैग 180एमएल 96 पीस एवं राॅयल स्टैग का 750 एमएल 12 पीस बरामद किया गया और एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान बाल्मीकिनगर थाना के लक्ष्मीपुर रमपुरवा ग्राम निवासी जयनारायण राम उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय प्रह्लाद राम पहचान किया गया है।

 

 

Bihar news विदेशी शराब से भरे एक कार सहित तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी दल में प्रशिक्षु पुअनि बबलू यादव, अमरजीत भारद्वाज, सअनि रंजन मंडल, अनिल कुमार झा आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स