संवाददाता ऋषि पाल सिंह :कस्बा बसरेहर 21 फरवरी को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्त गंगा नदी के गंगा जल लाकर शिव जी का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते है।

शिव भक्तों के लिए जगह – जगह जलपान तथा विश्राम का विशेष प्रबंध किया गया है। जिसमें महाकाल सेवा समिति द्वारा बाबा राम बिहारी आश्रम के पास , सुनील ऑटो वर्क्स तथा राजपूत डी जे

साउंड के द्वारा कला बम्बा के पास, गोपाल मंदिर के पास , कला बम्बा आश्रम पर तथा कृपालपुर पर शिव भक्तों ने जलपान तथा विश्राम का विशेष प्रबंध किया है।