बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर में शिवरात्रि के महा पर्व पर कांवड़ियों ने डाला डेरा, मंदिर कमेटी ने अराजक तत्वों को देखते हुए मंदिर परिषद के अंदर और बाहर लगाए 12 सीसी कैमरे, पुलिस प्रशासन गोताखोरों के साथ मुस्तैद
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर में शिवरात्रि के महा पर्व पर कांवड़ियों ने डाला डेरा शिव रात्रि के पावन पर्व पर भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने अराजक तत्वों को देखते हुए मंदिर परिषद के अंदर और बाहर 12 सीसी कैमरे लगा दिए गए है। मंदिर के कर्मचारी सीसी कैमरे पर कड़ी नजर रखे हैं
और सुरक्षा के चलते बाह सर्कल का पुलिस फोर्स तैनात रहेगा बिजली और पानी की व्यवस्था दुरस्त कर दी गई है , जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बटेश्वर चौकी प्रभारी योगेश कुमार अपने पुलिस फोर्स के साथ तैनात है ,लेकिन जिला अधिकारी आगरा प्रभु नारायण ने मंदिर परिषद मे लगे दुकानदारों के तख़्ते उठाने को सख्त आदेश बाह के थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे को दिए फिर भी दुकान दारों ने मंदिर पर्षद में लगे तख़्ते अभी तक नहीं उठे। जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ के चलते परेशानी होती है।
उधर सदर बाजार मे दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें सजाने की सजाने की तयारी कर रहे हैं। शिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ियों की मुख्य महादेव मंदिर से लेकर एक किलो मीटर तक लम्बी लाइन लग चुकी है। चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने
कांवड़ियों के लिए टोकन सुविधा कर रखी है , जिससे किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न पड़े। उधर इटावा से अपने दोनों बच्चों के साथ श्रीमती जानकी देवी पत्नी गुलजारी प्रसाद श्रद्धा- भाव से अपनी मनो कामना कर लिए सोरों से हथेश्वरी और कन्धेश्वरी कांवड़ लेकर भोले की नगरी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने अराजक तत्वों को देखते हुए मंदिर परिषद के अंदर और बाहर 12 सीसी कैमरे धाम पहुंची है और फिरोजाबाद डिमरी निवासी नितिन और खुशबू अपने पिता रमेश के साथ सोरों से गंगा
जल लेकर बटेश्वर पहुंचे । मंदिर के मुख्य पुजारी जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया शिव रात्रि के महापर्व पर इस वर्ष योग बहुत अच्छा बना हुआ है ,जो भक्त सच्चे मन से भोले शंकर से पूजा करेगा भोले बाबा उसकी मनोकामना पूर्ण करेंगे। मंदिर कमेटी ने सुरक्षा के चलते घाटों पर 12 गोता खोर रानी घाट पर ओर राम जानकी घाट और पंचमुखी घाट पर तैनात रहेगें। उधर कार्य के चलते महादेव घाट और गोरा पार्वती मंदिर घाट जनता के लिए बन्द कर बेरीकेटिंग लगा दी गई है।