रोडवेज के परिचालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
संवाददाता कुलदीप : कस्बा बाह में आज एक अनोखा मामला देखने को मिला जिसमें परिवहन निगम के एक परिचालक द्वारा ईमानदारी की मिशाल लोगों के सामने पेश की गई।आगरा क्षेत्र के ताज डिपो की बस संख्या UP 83 AT 9533 जो कि आगरा बाह मार्ग पर चलती है उसके परिचालक
सुनील जैन को आज बस में एक पर्स डला हुआ मिला जिसके बारे में परिचालक ने बस में सवार यात्रियों से पूछताछ की लेकिन वो किसी का नहीं निकला तब परिचालक द्वारा उक्त पर्स को खोलकर देखा गया तो उसमें 2300 रूपये और एक आधार कार्ड तथा कुछ कागज निकले।आधार कार्ड के अनुसार पर्स की पहचान जैतपुर क्षेत्र के व्यक्ति ब्रजेश पुत्र रामविहारी के रूप में हुई है।परिचालक के अनुसार पर्स स्वामी अपने पर्स को डिपो कार्यालय से अपनी पहचान बताकर प्राप्त कर सकता है।आज के समय में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी व्यक्ति को कोई वस्तु पड़ी मिल जाय तो वो उसे लौटा दे।बस में यात्रा कर रहे यात्री भी परिचालक की ईमानदारी से प्रभावित दिखे।