Etawah News: We will definitely go to vote to bring literacy among the masses
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सदस्यों ने अपने परिचितों व पड़ोसियों को मतदान के लिए जागरूक किया। इसी जन जागरण से जुड़ी सर्वसमाज की बैठक ज्योती नगर में मोनिका अग्रवाल के संयोजन में संपन्न हुई जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई गई। सचिव नीलिमा चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उदघोष किया कि जन जन में साक्षरता लायेगे मतदान करने हम जरूर जायेंगे।

तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी ने घरों में रहने वाली बुजुर्ग व अन्य कामकाजी महिलाओ को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि निश्चय ही इस बार जनपद में मातृशक्ति का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहेगा। डॉ पदमा त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को मतदान के दिन छोड़ कर अपने सारे काम पहले करना है मतदान की नीति अपनानी होगी इसके लिए हमे अधिक से अधिक लोगों से निरंतर सम्पर्क में रहना होगा।
पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि जनपद में इस बार मतदान को लेकर अत्यधिक जागृति हैं निश्चय ही पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। इस बैठक में प्रीतम खन्ना, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव, मंजू सिंह, दीप्ती मित्तल, श्यामला पांडे, नमिता तिवारी, शुची पांडे, सुशीला राजावत, रचना चौहान सहित अन्य सदस्यों व अतिथियों की उपस्थिति रही।