Etawah News: All the offices open after the decreasing risk of corona infection
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला मजिस्ट्रेट श्रुति सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पास के संबंध में उप्र शासन गृह गोपन विभाग द्वारा समय- समय पर कतिपय दिशा निर्देश दिये गये हैं एवं कक्षा नौ से उच्चतर डिग्री कालेज तक शैक्षणिक संस्थान खोले जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। इसकों लेकर कार्यालय द्वारा भी समय- समय पर दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।
डीएम ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दिशा निर्देश दिये गये है कि सभी जिम खुले रहेगें एवं स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क पहले की तरह बन्द रहेंगें। रेस्टोरेन्ट, होटल के रेस्टोरेन्ट, फूड ज्वाइण्टस एवं सिनेमा हाल अपनी क्षमता के संचालित होगें। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जायेगा।
नर्सरी व कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाइडलाइन्स जिसमें मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना तथा समय समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अग्रिम आदेश तक खुले रहेगें। सभी सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय पूरी उपस्थिति के साथ कार्य करेगें। कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित किये जायें। इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।