संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चंपारण के गोपालपुर एवं मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट की घटनाओं के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दो लुटेरों को चार देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं लूट की दो मोटरसाइकिल समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित तीन मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गोपालपुर एवं मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों हुई लूट के मामले में सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान कर लुटेरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं वैज्ञानिक सहयोग के आधार पर मनुआपुल ओपी क्षेत्र के जोकहां ग्राम में छापामारी कर अमित कुमार मिश्र उर्फ बादल कुमार मिश्र 20 वर्ष पिता चुन्नू मिश्र एवं इसी थाने के शेख धुरवा निवासी फैजान आलम 18 वर्ष पिता शेख इफ्तिखार उर्फ गफ्फार गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उनके पास से चार देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं लूट की दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक और मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल जप्त किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है।

गठित टीम में सदर पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, मझौलिया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, कुमारबाग ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडे एवं तकनीकी सेल के पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, राजीव कुमार रजक आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।