Etawah News: BSP candidates did public relations
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिले की भरथना व सदर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया और लोगों से वोट की अपील की। वही जनसंपर्क पर पहुंचे बसपा प्रत्याशियों का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
बहुजन समाज पार्टी ने इटावा सदर से में कुलदीप गुप्ता को मैदान में उतारा है पार्टी की ओर से घोषणा होने के बाद से ही कुलदीप गुप्ता दिन रात क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर पार्टी की रीति नीतियां बता रहे हैं और क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए उनके पास क्या फार्मूला है इसकी जानकारी भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

वहीं भरथना विधानसभा कमलेश अम्बेडकर व उनके समर्थकों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और कहा कि वह समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगी और प्रत्येक व्यक्ति को उसका अधिकार मिल सके इस की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी। वह जनसंपर्क के दौरान लोगों ने बसपा प्रत्याशियों को समर्थन देने का वादा किया।