Etawah News: Three injured in road accidents
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिले में अलग-अलग स्थानों पर वाहन की टक्कर लगने से होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैनपुरी अंडर ब्रिज में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार होमगार्ड मोती लाल पुत्र रामकृपाल (57) निवासी पुलिस लाइन इटावा घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी तरह बलरई थाना क्षेत्र में कचौरा घाट पर स्थित एसबीएस कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित अपनी दुकान में सोते समय मुकेश बाबू पुत्र रामनरेश निवासी नगला विशुन बलरई की दुकान में अज्ञात वाहन घुसने से वह घायल हो गए।
वहीं फ्रेंड्स कालोनी थााना क्षेत्र के दतावली के पास ऑटो पलटने से बृजेन्द्र उर्फ पूरन यादव पुत्र लक्ष्मीनारायण (35) निवासी उदयपुरा फ्रेंड्स कालोनी घायल हो जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।