Etawah News: पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों को बताई ईवीएम की बारीकी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मतदान कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण के पहले दिन पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को बुलाया गया था। चेतावनी देने के बाद भी अनुपस्थित रहे कर्मचारियों पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उनका विवरण निकाला जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले चरण में दो फरवरी तक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। पहले दिन पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के दौरान अपने दायित्वों से लेकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चलाने का तरीका सीखा। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, आदि ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर मतदान कार्मिकों को प्रोत्साहित किया।
पहले चरण में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन बुकलेट दी जा रही है। इसमें सभी जरूरी नियम अंकित होते हैं। प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी श्री विपिन कुमार ने बताया की मतदान के दिन किन-किन वस्तुओं की जरूरत होगी। मतदान कार्मिकों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान श्री विपिन कुमार ने निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने स्तर पर प्रयास करें, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके। प्रशिक्षण के दौरान सभी का उपस्थित होना अनिवार्य है। जो अनुपस्थित रहेगा, उसपर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशिक्षण दो पालियों में हो रहा है। प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली का प्रशिक्षण अपराह्न 1.30 से शाम पांच बजे तक चल रहा है।