Meerut News: Election related meeting organized
संवाददाता: मनीष गुप्ता
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी एक दूसरे से आगे निकलने के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में उतर गए है। मेरठ जिले से सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपनी जीत को लेकर आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए। जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इसी प्रकार मेरठ जिले में 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ब्रह्मपुरी मंडल अध्यक्ष ने अपने निवास स्थान पर चुनाव से संबंधित बैठक आयोजित की।
जिसमें आगामी चुनाव को लेकर जीत हासिल करने के लिए मंथन किया गया। और विचार विमर्श किया गया की जनप्रतिनिधियों को लेकर भी विचार विमर्श किया जाए। और उनसे जीत हासिल करने हेतू अपील की जाए। इस मौके पर बैठक में उपस्थित रहें वरिष्ठ सम्मानित कार्यकर्तागण मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा, पार्षद दल नेता विपिन जिंदल, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेंद्र पाल,आपदा एवं राहत प्रकोष्ठ महानगर संयोजक राकेश गॉड, आई टी संयोजक विकास जाटव, पार्षद प्रत्याशी रहे। नितिन बच्चन, मण्डल कार्यकारणी कार्यकर्ता अनुपम अरोड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष अरविंद अरोड़ा, मण्डल महामंत्री नेपाल सैनी, वार्ड 62 अध्यक्ष जितेंद्र जिंदल जी सहित अन्य भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।