Etawah News: The attacker who injured the person with an ax in Tika Laguna was arrested with a pistol and cartridges.
आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर की स्थानीय पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोपी को मय आला कत्ल कुल्हाड़ी तथा तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। विदित हो कि दो दिन पूर्व रात 9:30 बजे करीब सलेमपुर गांव में एक व्यक्ति को टीका लगुन में भोज के दौरान कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया गया था। घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस मामले में घायल 50 वर्षीय होशियार सिंह के बेटे अर्जुन कुमार की ओर से थाना कोतवाली जसवंतनगर में गांव के ही श्रीकृष्ण पुत्र मुरारीलाल के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।
पुलिस इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 व 323 504 506 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। कई बार आरोपी के घर दबिश देने के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आया था। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के मुताबिक बीती रात एसआई करनवीर सिंह हमराह कांस्टेबल छोटेलाल के साथ बीती रात 8:30 बजे करीब कचौरा रोड पर नहर पुल समीप संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बलरई की ओर जाने वाली सड़क पर दिखाई दिया जब उसकी घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से उक्त घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तथा एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।