Etawah News: Meeting organized under Partnership Parivartan Morcha
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत जन अधिकार पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, AIMIM, भारतीय वंचित समाज पार्टी द्वारा कृष्णा उत्सव गार्डन कछपुरा इटावा में बैठक आयोजित की गई जिसमें जन अधिकार पार्टी से मुख्य अतिथि रमेश शाक्य पूर्व राज्यमंत्री, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शाक्य की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमें विधानसभा स्तर पर होने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर अपने परिवर्तन मोर्चा के तहत प्रत्याशी को जिताने के लिए उत्साहित किया गया, पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने नीतियो के बारे में चर्चा की गई और पार्टी के मूल नारे के तहत जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, एक समान शिक्षा नीति,गरीब हो या हो धनवान सबको शिक्षा एक समान मिल सके और कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रत्याशी की सूचना जन जन तक पहुचाने के लिए उत्साहित किया गया,
आयोजित मीटिंग में AIMIM पार्टी से शमशाद हुसैन जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज खान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ जिला प्रचारमंत्री इकबाल अहमद,बहुजन मुक्ति पार्टी राम जीवन माथुर व उनके पदाधिकारी रहे, जन अधिकार पार्टी की तरफ से ऐष्वर्य प्रताप सिंह कुशवाहा जिलाध्यक्ष ,रजनेश कुमार सविता युवा जिलाध्यक्ष,विमल कुशवाहा जिला सचिव,मनोज कुमार कुशवाहा जाप सेना जिलाध्यक्ष, अभिलाख शाक्य जिला प्रभारी,श्रीमती कुसमा शाक्या महिला जिलाध्यक्ष ,मिथलेश सविता महिला जिलाउपाध्यक्ष, राजरानी शाक्य महिला प्रकोष्ठ,श्री राकेश चंद अटल जी प्रत्याशी भरथना विधानसभा, सत्यप्रकाश राजपूत प्रत्याशी इटावा सदर विधानसभा ,मधु कुशवाहा प्रत्याशी जसवंतनगर विधानसभा के साथ अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।