संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की भोरे ,गोपालगंज लोकल कमिटी का 3रा सम्मेलन का. गणेश शंकर विद्यार्थी नगर , कल्याणपुर में हुआ । सर्वप्रथम बिहार राज्य सचिवमण्डल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव द्वारा झंडोत्तोलन से हुआ । शहीद वेदी पर माल्यार्पण का.चंद्रमा सिंह ने किया ।
दो सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल का. सुनैया गुप्ता और मैनेजर प्रसाद ने सम्मेलन का संचालन किया ।

सम्मेलन में शोक प्रस्ताव का. मैनेजर प्रसाद ने पेश किया ।
सम्मेलन का विधिवत उदघाटन पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव ने करते हुए कहा कि आज देश में सामाजिक ताना बाना को तोड़ने वाले लोग शासन चला रहे हैं । ये लोग देश में धार्मिक उन्माद फैला रहे है । हमें इसके खिलाफ संघर्ष खड़ा करना पड़ेगा । हमने संघर्ष के बल पर एन आर सी , सी ए ए को लागू नहीं होने दिया । एक साल से चल रहा किसान आन्दोलन मोदी सरकार को किसान विरोधी काला कानून वापस लेने को मजबूर किया है । हमें गरीबों की , मजदूरों की , किसानों की , नौजवानों की लड़ाई को आगे बढ़ाना है । जीत हमारी होगी ।
गोपालगंज के जिला मंत्री का. शिव नारायण बारी ने अपने विचारों को रखा ।

लोकल कमिटी का प्रतिवेदन का.सच्चिदानंद ठाकुर ने सम्मेलन में पेश किया । उन्होंने कहा कि सभी शाखाओं का सम्मेलन हो चुका है । आज घनघोर वर्षा में भी हमारा सम्मेलन हो रहा है । उन्होंने 3 साल का काम का ब्योरा प्रतिनिधि साथियों के समक्ष रखा ।
प्रतिवेदन पर बहस में बुंदेला प्रसाद , तारकेश्वर प्रसाद , रामा प्रसाद , शिवपूजन ठाकुर , हृदयानंद सिंह , महमद हुसैन , जटाशंकर सिंह , रेयाजुद्दीन साहब ने विचार रखे ।
लोकल मंत्री के जवाब के बाद 9 सदस्यीय नई लोकल कमिटी बनाई गई ।सुनैना गुप्ता , शाहमती देवी , मैनेजर प्रसाद , ठाकुर सहनी , ललन साह , फिरोज अहमद , बुंदेला प्रसाद आदि चुने गए । जिसके सचिव सच्चिदानंद ठाकुर सर्व सम्मति चुने गए ।
सम्मेलन में जट्टा शंकर सिंह , पश्चिम चम्पारण के जिला सचिवमंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता के बाद समापन भाषण राज्य कमिटी सदस्य का. मुना प्रसाद ने किया ।