Breaking Newsबिहार

Bihar News : मोतिहारी के पंडितपुर में नाग बाबा के रूप मे देखा गया गोभी का फूल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार। मोतिहारी के पकड़ी दयाल प्रखंड के राजेपुर नवादा पंचायत के वार्ड नंबर 2 शेखपुरवा पंडितपुर मे प्रभु साह सुबह सुबह अपने गोभी के खेत मे सब्जी के लिए ग्एं थे।तब अपने खेत में अजूबा सर्प के आकर मे गोभी का फूल देखा।

जिसकी जानकारी अपने गांव के लोगो को दी। गांव के लोगो ने खेत से गोभी को ले जाकर शिव मंदिर के प्रागंण मे रोप दिया। देखने के लिए ग्रामीणों को काफी भीड़ उमड़ी हूई है।वही आसपास के महिलाओं ने भगवान का रूप मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दिया।वही लोगों मे आस्था से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

Bihar news मोतिहारी के पंडितपुर मे नाग बाबा के रूप मे देखा गया गोभी का फूल

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स