Etawah News: Mission Ikdil will run awareness campaign in block gram panchayats
संवाददाता दिलीप कुमार
इकदिल/इटावा: बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक संयोजक दीपक राज ने कहा है कि 5 दिन के अनशन के उपरांत सरकार के जनप्रतिनिधियों एमएलए एमपी को और पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा दो हफ्ते का समय खत्म हो जाने के बाद इकदिल विकासखंड की घोषणा को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की इन लोगों की निष्क्रियता को देखते हुए तीन चार दिन पूर्व समाचार पत्रों के माध्यम से बता दिया गया था कि अब और भी सघन तरीके से वोटर जागरूकता अभियान हर ग्राम पंचायत में शाम के समय जाकर लोगों को अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा और बाल पेंटिंग का कार्यक्रम चलेगा
जिसमें ग्राम पंचायतों में हाईवे एवं संपर्क मार्गों पर ‘पहले इकदिल ब्लॉक बनाओ फिर हमारा वोट पाओ, ब्लॉक नहीं वोट नहीं, ब्लॉक दो वोट लो, जैसे नारे लिखवाये जाएंगे और संध्या भ्रमण कर ग्राम पंचायतों में वोटर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें वोटर जागरूकता हैंडविल वितरित किए जाएंगे। इसी परिपेक्ष में आज दिनांक 23 दिसम्वर दिन गुरुवार से संध्या भ्रमण कर वोटर जागरूकता अभियान बढ़पुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत महाने पुर में किया गया इस दौरान वोटर जागरूकता हैंडविल में स्पष्ट किया गया है कि सरकार लोक लुभावन नारे लिखवा कर, रैलियां करा के, चित्र प्रतियोगिता कराके मतदाता जागरूकता के नाम पर भ्रम पैदा करती है।
अभियान के दौरान वोटर जागरूकता हैंडबिल लोगों को दिए गए हैंडविल में स्पष्ट किया गया कि वोटर के अधिकार क्या है अगर वह किसी को वोट डालता है तो यह उसका कर्तव्य और वोट के बदले अपने विकास की बात करना हर वोटर का अधिकार है अगर सरकार वोटर के अधिकार को अनदेखा करती है तो वोटर इस बात के लिए स्वतंत्र है कि वह चुनाव का बहिष्कार करें।