Bihar news मोबाइल को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में झड़प,दोनों पक्ष के बीच जमकर पथराव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
खबर बेतिया से है जहाँ मोबाइल को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई।जिसको लेकर दोनो पक्ष के बीच जमकर पथराव हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और हालात को नियंत्रित किया गया है।वहीं दोनो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल कैम्प कर रही है।घटना शहर के कालीबाग ओपी क्षेत्र के जमादार टोला चौक की है।बताया जा रहा है कि मोबाइल के एक छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप धारण कर लिया कि घंटो पथराव किया गया।तू तू मैं से शुरू हुआ विवाद पथराव में तब्दील हो गया और कई घंटों तक पथराव होता रहा जिसमे कई लोगों के घायल होने की खबर है।
दो पक्षो के बीच तनाव और पथराव की खबर मिलते ही नगर थाना,कालीबाग ओपी,मुफस्सिल थाना सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया।वही एसडीपीओ और एसडीएम सदर सहित प्रशासन की टीम पहुंची और घटनास्थल पर कैम्प कर रही हैं। वही एक स्थानीय महिला ने बताया की दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने से घर रखे घरेलू सामान टूट गया और घर मे छिप कर जान बचाई।